होशियारपुर 06 फरवरी (न्यूज़ हंट)- हलका विधायक एवं कांग्रेस उम्मीदवार सुन्दर शाम अरोड़ा द्वारा किए जा रहे चुनाव प्रचार को उस समय भारी बल िमला जब अलग-अलग गांवों में प्रचार दौरान लोगों ने एकमत से उन्हें समर्थन देने की घोषणा की। उन्हें हर गांव में भारी जनसमर्थन मिल रहा है तथा लोग उनके द्वारा करवाए विकास कार्यों से बहुत प्रभावित हैं। इस दौरान अलग-अलग जनसभाओं को संबोधित करते हुए श्री अरोड़ा ने कहा कि वह एक जनसेवक हैं और रहेंगे तथा उन्होंने अपने हलके के गांवों की समस्याओं को भलीभांति समझकर उन्हें दूर करवाने का प्रयास किया है ताकि गांव के लोग भी शहरों जैसी सुविधाओं का सुख भोग सकें। उन्होंने कहा कि जो भी शेष कार्य रहते हैं वह अपनी अगली पारी में प्राथमिकता के आधार पर करवाएंगे। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि पंजाब सरकार की कांग्रेस सरकार ने हर हर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया और उसी के चलते आज पंजाब वासी कांग्रेस के साथ खड़े हैं और पुन: सरकार बनाने का मन बना चुके हैं।