होशियारपुर 20 फरवरी (न्यूज़ हंट)- कोरोना से बचाव हेतु किए गए उपाय सराहनीय। भारत के मुख्य चुनाव अधिकारी दवारा दिए गए निर्देशों के अनुसार चुनाव के दिन पोलिंग बूथों पर जो कोरोना से बचाव हेतु उपाय किए गए हैं, वह सराहनीय हैं। उपरोक्त शब्द यूथ डिवैलपमैंट बोर्ड पंजाब के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़ ने अपनी माता श्री माता राज कुमारी व धर्मपत्नी नीति तलवाड़ के साथ होशियारकुर विधान सभा हलका के बूथ नंबर 75 पर लोकतंत्र की मजबूती हेतु सब से पहले अपनी वोट डालते हुए कहे।
तलवाड़ ने कहा कि संविधान ने हमें जो वोट का अधिकार दिया है, उस से सभी को न्याय करना चाहिए। मत का उपयोग सही मतदान कर खुद अपने लिए अपनी सोच की सरकार बनानी चाहिए।