37.6 C
Jalandhar
Thursday, March 28, 2024

BCCI ने घरेलू सीजन 2022-23 के लिए मैचों के कार्यक्रम की घोषणा की, 1500 से ज्यादा मैचों के लिए यहां देखें फुल शेड्यूल

न्यूज हंट, स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घरेलू सीजन 2022-23 के लिए मैचों के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है। बोर्ड के शेड्यूल के मुताबिक, घरेलू सीजन 2022-23 के तहत मार्च 2023 से लेकर सितंबर 2022 तक 1500 से ज्यादा मैच खेले जाएंगे। इस बार दलीप ट्रॉफी के साथ साथ ईरानी कप की भी वापसी हो रही है। दलीप ट्रॉफी के मैच आठ से 25 सितंबर तक छह जोन में खेले जाएंगे। इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और फिर विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले होंगे। व्हाइट बॉल के इस दोनों टूर्नामेंटों में कुल 38 टीम में भाग लेंगी, जिन्हें आठ-आठ टीमाें में तीन ग्रुप में बांटा गया है।
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, “”घरेलू सत्र की शुरुआत प्रतिष्ठित दलीप ट्रॉफी के पूर्ण आयोजन के साथ होगी। इसमें ईरानी कप की वापसी भी होगी। दलीप ट्रॉफी (आठ से 25 सितंबर) छह क्षेत्रों (उत्तर, दक्षिण, मध्य, पश्चिम, पूर्व और पूर्वोत्तर) के बीच नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी।” बीसीसीआई पिछले कुछ सत्र से दलीप ट्रॉफी को क्षेत्रीय आधार पर कराने की जगह इंडिया ‘रेड, ब्लू और ग्रीन’ टीमों के साथ करा रहा था। क्षेत्रीय प्रारूप में वापसी के साथ इसमें मौजूद पांच क्षेत्रों (टीमों) के साथ पूर्वोत्तर का एक अतिरिक्त क्षेत्र होगा।
लाल गेंद के इन दोनों टूर्नामेंटों के बाद सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी (11 अक्टूबर से पांच नवंबर) और विजय हजारे राष्ट्रीय एकदिवसीय प्रतियोगिता (12 नवंबर से दो दिसंबर) का आयोजन होगा। सफेद गेंद (सीमित ओवरों के मुकाबले) के इन दोनों टूर्नामेंटों में 38 टीमें होगी जिसमें आठ-आठ टीमों की तीन और सात-सात टीमों की दो ग्रुप होगी। रणजी ट्रॉफी का आयोजन भी पुराने प्रारूप में होगा। इसे 13 दिसंबर से 20 फरवरी तक खेला जायेगा। इसका आयोजन एलीट और प्लेट वर्ग के आधार पर होगा । एलीट वर्ग में 32 टीमें होंगी और इसे आठ टीमों के चार ग्रुप में बांटा जायेगा।

घरेलू कार्यक्रम:

सीनियर पुरुष:

दलीप ट्रॉफी (बहु-दिवसीय): आठ-25 सितम्बर :
ईरानी कप : एक से पांच
सैयद मुश्ताक अली टी20: 11 अक्टूबर-नवंबर 5
विजय हजारे (50 ओवर): नवंबर 12-दिसंबर 2:

सीनियर महिला:

राष्ट्रीय टी20: 11 अक्टूबर से पांच नवंबर

अंतर-क्षेत्रीय टी20: आठ से 15 नवंबर
चैलेंजर टी20: 20 से 26 नवंबर
राष्ट्रीय एकदिवसीय: 18 जनवरी से सात फरवरी
अंतर-क्षेत्रीय एकदिवसीय: 12 से 21 फरवरी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
21,600SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles