Tunisha Sharma Suicide News : टीवी सीरियल अली बाबा दास्तान ए काबुल और फिल्म फितूर की एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा को लेकर चौंका देने वाली खबर सामने आई है। तुनिशा ने दबंग 3 में सलमान खान के साथ भी काम किया है। टीवी और फिल्म जगत की पॉपुलर एक्ट्रेस ने 20 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली है।
तुनिशा शर्मा ने छोटी सी उम्र में कई पॉपुलर सीरियल और फिल्म में काम करके अपनी खास पहचान बना ली थी, वहीं अचानक उनके सुसाइड की खबर ने फैंस का दिल तोड़ दिया है। तुनिशा ने 6 घंटे पहले मेकअप रूम में खुद की जिंदगी खत्म करने का फैसला लिया। वालीव पुलिस का कहना है कि टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने टीवी सीरियल के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।