27.8 C
Jalandhar
Tuesday, April 16, 2024

BSF बीएसएफ जल्द करेगा हेड कांस्टेबल और ASI के पदों पर नियुक्तियां, देखें डिटेल्स

न्यूज हंट. एजुकेशन डेस्क : BSF Recruitment 2022: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) जल्द ही हेड कांस्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Assistant Sub-Inspector) के पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है। कुल 323 पदों पर नियुक्ति होगी। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 312 बीएसएफ हेड कांस्टेबल के पदों पर 11 ASI के पदों पर नियुक्तियां होंगी। जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स जल्द ही इन पदों के लिए डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इसके बाद इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://rectt.bsf.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इन तिथियों का रखें ध्यान

बीएसएफ अधिसूचना तिथि- जल्द जारी की जाएगी
बीएसएफ आवेदन की प्रारंभिक तिथि- जल्द जारी की जाएगी
बीएसएफ आवेदन की अंतिम तिथि से- विज्ञापन जारी होने के बाद 30 दिनों के भीतर अंतिम तिथि होगी

Border Security Force की ओर से जारी सूचना के मुताबिक हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल के कुल 312 पदों पर कुल नियुक्तियों में यूआर 154, एससी 38, एसटी 14, ईडब्लूएस 41, ओबीसी 65 पदों भर्तियां की जाएंगी। इसके अलावा असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के 11 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। वहीं इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से या विश्वविद्यालय से सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (10 + 2) परीक्षा के लिए इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों को निर्धारित गति से शॉर्टहैंड / टाइपिंग स्पीड टेस्ट उत्तीर्ण करना होगा। उम्मीदवारों को मेडिकल एग्जाम में शामिल होना होगा।

ऐसे करें आवेदन
बीएसएफ एसआई, हेड कांस्टेबल के पदों पर सबसे पहले बुनियादी जानकारी यानी नाम, मोबाइल नंबर और ईमेलआईडी का उपयोग करके खुद को पंजीकृत करना होगा। रजिस्ट्रेशन को पूरा करने के बाद ‘ऑनलाइन आवेदन’ लिंक के तहत सक्रिय विज्ञापनों को उनके क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगइन करके देख सकते हैं। इसके बाद लेटेस्ट विज्ञापन के आगे उपलब्ध ‘यहां आवेदन करें’ लिंक पर जाएं। अब ऑनलाइन आवेदन पत्र के संबंधित क्षेत्रों को भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। सारी जानकारी भरने के बाद आवेदन पत्र का पूरा क्रासचेक करके देख सकते हैं। यदि आप कोई सुधार करना चाहते हैं तो कर ले अथवा “वापस” सबमिट करें। इसके बाद अब “सबमिट” बटन पर क्लिक करने के बाद आवेदन में कोई सुधार नहीं किया जा सकता है। उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
21,600SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles