12.7 C
Jalandhar
Tuesday, December 24, 2024

CUET PG के नतीजे घोषित, 3.34 लाख उम्मीदवार इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें स्कोर कार्ड

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। CUET PG Result 2022: सीयूईटी पीजी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए 3.34 लाख छात्र-छात्राओं के लिए आज का दिन निर्णायक बन गया है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा सीयूईटी पीजी 2022 परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी गई है। एजेंसी द्वारा सीयूईटी पीजी 2022 परिणाम देखने के लिए लिंक को रिजल्ट पोर्टल, ntaresults.nic.in पर एक्टिव कर दिया गया है। इसके साथ ही, एनटीए द्वारा जारी सीयूईटीअनुसार परीक्षा के लिए 6 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने पंजीकरण किया था और इनमें से 3.34 लाख ही 1 से 12 सितंबर तक आयोजित परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे। ऐसे में स्टूडेंट्स अपने सीयूईटी स्कोर कार्ड का इस पोर्टल देख सकते हैं। परीक्षार्थियों को अपना स्कोर जानने के लिए लॉग-इन लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर नये पेज पर अपना अपना अप्लीकेशन नंबर और जन्म-तारीख के विवरण भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद परीक्षार्थी NTA CUET PG स्कोर जान सकेंगे।

https://ntaresults.nic.in/resultservices/CUET-auth-22

इससे पहले, एनटीए द्वारा सीयूईटी पीजी परीक्षा परिणामों की तारीख और समय की आधिकारिक जारी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा रविवार, 25 सितंबर 2022 को नोटिस जारी करके दी गई। साथ ही, यूजीसी अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार कुमार ने भी परिणामों को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से दी। आयोग द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक एनटीए द्वारा सीयूईटी पीजी परिणाम सोमवार शाम 4 बजे तक घोषित कर दिए जाएंगे। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles