29.3 C
Jalandhar
Saturday, July 27, 2024

Google ने मिलाया DigiLocker से हाथ, अब फोन में सेव कर सकेंगे जरूरी डॉक्यूमेंट

Google Digilocker App: गूगल ने गवर्नमेंट ऑथराइज्ड आइडेंटिफिकेशन स्टोरेज सिस्टम यानी DigiLocker के साथ साझेदारी की घोषणा की। इससे एंड्रॉयड डिवाइस में आप अपने जरूरी डॉक्यूमेंट फोन में सेव कर सकेंगे। इस साझेदारी से DigiLocker का इंटीग्रेशन फाइल्स ऐप में किया जाएगा। इसके तहत एंड्राइड फोन यूजर गूगल फाइल्स ऐप के जरिए भी डिजिलॉकर में एक्सेस कर सकेंगे। डिजिटल लॉकर या डिजिलॉकर एक तरह का वर्चुअल लॉकर है।
डिजिलॉकर एक प्रकार की डिजिटल तिजोरी है. इसकी मदद से महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स या दस्तावेजों को डिजिटल तरीके से सुरक्षित रखने के लिए सरकार ने इसको लॉन्च किया है। इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होता है।
डिजिलॉकर के लिए आधार नंबर जरूरी
डिजिलॉकर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको एक अकाउंट बनाना होगा। इसके साथ ही आपका आधार नंबर जरूरी है। मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए। लॉग-इन करते समय आधार नंबर एंटर करना होगा। इसके बाद मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा। OTP एंटर करते ही लॉग-इन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
ऐसे सेव करना होगा डॉक्यूमेंट
डिजिलॉकर ऐप की मदद से आप अपना कोई भी डॉक्यूमेंट जैसे-आप आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस , पैन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड आदि डिजिटली सेव कर सकते हैं। डॉक्यूमेंट्स की फिजिकल कॉपी को अपलोड करके डिजिलॉकर में सेव करके रख सकते हैं।
ये है ड्राइविंग लाइसेंस सेव करने की प्रोसेस
सबसे पहले डिजिलॉकर ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें। अपने फोन नंबर और आधार कार्ड का इस्तेमाल कर डिजिलॉकर पर साइन-अप करें। इसके बाद अपने यूजरनेम और 6 डिजिट पिन के साथ साइन इन करें। फिर आपको रजिस्टर्ड फोन पर वन-टाइम पासवर्ड (OTP) मिल जाएगा। एक बार साइन इन करने के बाद, Get Issued Documents बटन पर क्लिक करें। अब, सर्च बार में “ड्राइविंग लाइसेंस” बटन देखें। उस स्टेट गवर्नमेंट का ऑप्शन चुने, जहां से आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस मिला है। अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर एंटर करें और Get Document बटन दबाएं। डिजिलॉकर अब ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से आपका ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करेगा। इसके बाद आप जारी की गई डॉक्युमेंट लिस्ट में जाकर अपने ड्राइविंग लाइसेंस को देख सकते हैं। ड्राइविंग लाइसेंस को PDF बटन पर क्लिक करके सॉफ्ट कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
21,900SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles