24.4 C
Jalandhar
Friday, April 19, 2024

IND vs NZ: दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से धोया, सीरीज में 1-0 से मिली बढ़त

IND vs NZ T20 2022 : भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने मेजबान कीवियों को बहुत आसानी से मात दे दी है। भारत ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए न्यूजीलैंड को 65 रनों से मात दी। माउंट माउंगानुई के बे ओवल में सूर्यकुमार यादव का जलवा मैच में निर्णायक साबित हुआ और भारत ने अब तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करने के दौरान 191 रन बनाए थे जो इस मैदान पर काफी अच्छा टोटल साबित हुआ। कीवी टीम इसके जवाब में 18.5 ओवर में 126 पर ही ढेर हो गई।
192 रनों के टारगेट को चेज करने उतरी कीवी टीम को फिन एलन के रूप में भुवनेश्वर कुमार ने जल्द ही झटका दिया जब ये खिलाड़ी जीरो बनाकर आउट हो गया। इसके बाद डेवोन कोनवे और केन विलियमसन के बीच बड़ी साझेदारी देखने को मिली लेकिन कोन्वे 25 रन बनाकर वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर आउट हो गए। इसके ग्लेन फिलिप्ल का विकेट चहल ने लिया और डेरिल मिशेल भी सस्ते में दीपक हु्डा की गेंद पर आउट हो गए।
इतना ही नहीं चहल ने जेम्स नीशम को बगैर खाता खोले आउट करके बताया वर्ल्ड कप में उनको ना शामिल करके रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने एक गलती की थी। इसके बाद सिराज ने मिशेल सेंटनर को भी 2 रन पर चलता कर दिया। इस तरह से केन विलियमसन के दूसरे छोर पर टिकने और अर्धशतक लगाने का कोई फायदा कीवियों को देखने को नहीं मिला क्योंकि दूसरे छोर पर विकेट नहीं बच पा रहे थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
21,600SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles