21.7 C
Jalandhar
Wednesday, December 11, 2024

Jammu Live: शिवसेना हिंदुस्तान पार्टी युवा प्रदेश अध्यक्ष गणेश चौधरी | News Hunt

News Hunt- शिवसेना हिंदुस्तान पार्टी युवा प्रदेश अध्यक्ष गणेश चौधरी ने स्मार्ट मीटर और प्रीपेड मीटर के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गणेश चौधरी ने कहा सरकार जो भी नया आदेश निकलती है वह सबसे पहले जम्मू-कश्मीर में ही लागू क्यों होता है जम्मू कश्मीर की जनता को क्यों लुटा जा रहा है गणेश चौधरी ने कहा जम्मू कश्मीर की जनता अभी करोना की वजह से सभी दुकानदारों और व्यापारियों के मजदूरों के काम बंद पड़े थे उसके बावजूद भी मोदी सरकार जनता के गले काटने का काम कर रही है जनता पर बोल डाल रही है स्मार्ट मीटर को लेकर गणेश चौधरी ने कहा जम्मू कश्मीर की जनता गरीब है सभी लोगों के पास प्रीवेट फोन नहीं है और काफी ज्यादा लोग अनपढ़ हैं इस समय अपने परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल है गणेश चौधरी ने मोदी सरकार और माननीय गवर्नर साहब से अपील करते हुए कहा स्मार्ट मीटर प्रीपेड मीटर आदेश करना है तो पहले बाहर बड़ी स्टेडियम में करें दिल्ली मद्रास बॉम्बे जम्मू कश्मीर स्मार्ट मीटर और प्रीपेड मीटर का आदेश जल्द से जल्द वापस ले जम्मू कश्मीर की जनता को सड़कों पर नहीं बैठना पड़े गणेश चौधरी ने कहा हम सरकार की कड़ी निंदिया करते हैं स्मार्ट मीटर को लेकर गणेश चौधरी ने कहा पूरे जम्मू कश्मीर में माताएं बुजुर्ग बहाने आज प्रोटेस्ट कर रहे हैं गणेश चौधरी ने कहा आगे ही बिजली डिपार्मेंट अपनी मनमानी से जनता के बिल डाल रही है ना कोई रीडिंग चेक करते हैं जनता को समय पर बिजली दी जाती है बिजली डिपार्टमेंट बार-बार कट करते हैं पूरे दिन में जनता को 8 घंटे भी बिजली नहीं दी जाती काफी देर से पुरानी तारे और खंबे टूटे हुए हैं बिजली डिपार्टमेंट को कोई भी अधिकारी पूछने वाला नहीं बैठा है कई बार पुराने खंभे पुरानी तारे गिरने से घटना होती है गणेश चौधरी ने माननीय गवर्नर साहब से अपील करते हुए कहा है पुराने खंभे और पुरानी तारे बदलने का आदेश दें जम्मू से ऋषि कुमार

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles