34.4 C
Jalandhar
Thursday, April 25, 2024

Rail Ticket Concession: सीनियर सिटीजन को अब नहीं मिलेगी रेल यात्रा में छूट, रेल मंत्री ने बताई यह वजह

नई दिल्ली, एजेंसियां : केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे की रियायती दरों का लाभ उठाने वाले यात्रियों को बड़ा झटका दिया है। शुक्रवार को उन्होंने राज्यसभा में जानकारी दी कि रेल में यात्रा करने वाले वरिष्ठ नागरिकों समेत सभी श्रेणियों में दी जाने वाली रियायत को आगे जारी रखने की गुंजाइश नहीं है। आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह के एक सवाल का जवाब देते हुए वैष्णव ने बताया कि रेलवे पहले से ही कम किराए के कारण वरिष्ठ नागरिकों समेत सभी यात्रियों के लिए यात्रा की औसत लागत का 50 प्रतिशत से अधिक वहन कर रहा है।
रेल मंत्री ने बताया कि कोविड-19 के कारण पिछले दो सालों में रेलवे को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। इसका रेलवे के वित्तीय स्थिति पर दीर्घकालिक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यात्रा में रियायत देने के कारण रेलवे की आर्थिक स्थिति पर भारी पड़ती है। इसलिए वरिष्ठ नागरिकों सहित सभी श्रेणियों के यात्रियों के लिए रियायतों दरों का दायरा बढ़ाने की कोई गुंजाइश नहीं है। अधिक जानकारी देते हुए वैष्णव ने कहा कि भारी दबाव के बावजूद रेलवे ने दिव्यांग समेत चार श्रेणियों समेत रोगियों और छात्रों की ग्यारह श्रेणियों के लिए किराए में रियायत जारी रखी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
21,600SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles