29.1 C
Jalandhar
Sunday, July 13, 2025

TV देखने वालों के लिए जरूरी खबर, TRAI लाया नए नियम, 1 फरवरी से होंगे लागू

न्यूज हंट. बिजनेस डेस्क : इंडियन टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी (TRAI) ने मंगलवार को नए टैरिफ ऑर्डर (NTO) 2.0 को रिवाइज किया है। नए नियम के तहत 19 रुपये से कम कीमत वाले चैनल बुके में शामिल हो सकेंगे। इससे केबल और डीटीएच ग्राहकों को राहत मिल सकती है।
इसके अलावा, TRAI ने कहा कि ब्रॉडकास्टर अपने पे चैनलों के बुके का प्राइस फिक्स्ड करते समय उस बुके में सभी पे चैनलों के एमआरपी के योग से अधिक 45% की अधिकतम छूट की पेशकश कर सकता है। वर्तमान में केवल 33% की छूट दी जा सकती है। ट्राई के एक बयान में कहा गया है कि किसी पे चैनल के MRP पर ब्रॉडकास्टर द्वारा दी जाने वाली छूट के साथ-साथ बुके में उस चैनल की संयुक्त सदस्यता पर आधारित होगी।
बता दें कि नए नियम 1 फरवरी 2023 से लागू होंगे। Trai ने कहा कि टेलीविजन चैनलों के सभी डिस्ट्रिब्यूटर्स यह सुनिश्चित करेंगे कि 1 फरवरी 2023 तक ग्राहकों को उनके द्वारा सेलेक्ट किए गए बुके या चैनलों के अनुसार सेवाएं दी जाएं। इतना ही नहीं ट्राई की तरफ से कहा गया है कि सभी ब्रॉडकास्टर 16 दिसंबर 2022 तक चैनल नाम, भाषा, चैनलों के प्रति माह एमआरपी और चैनलों के बुके की स्ट्रक्चर और एमआरपी में किसी भी बदलाव की रिपोर्ट करेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles