23.3 C
Jalandhar
Saturday, April 20, 2024

Weather Alert : पंजाब समेत देश के कई हिस्‍सों में 3 दिन तक भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट, इन इलाकों में चलेंगी तेज हवाएं

Weather Update : नई दिल्‍ली, एजेंसियां : देश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। कई राज्‍यों में बाढ़ जैसे हालात हैं। असम, गुजरात और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग का कहना है कि पूर्व मध्‍य, पश्चिम मध्‍य, उत्‍तर और दक्षिण पश्चिम अरब सागर के आस पास गहरा कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।
मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया है कि अगले 3 दिनों तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज चमक के साथ छिटपुट एवं मध्यम बारिश की संभावना है। 19 जुलाई तक पंजाब-हरियाणा, 17 जुलाई को राजस्थान और उत्तराखंड के कुछ हिस्‍सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि 18 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश संभव है।


अगले 24 घंटों में इन जगहों पर होगी बारिश
मौसम विभाग ने देश के कई हिस्‍सों में वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है। वहीं मौसम का पूर्वानुमान जारी करने वाली निजी एजेंसी स्‍काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के साथ ही केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, गुजरात, पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश और राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
21,600SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles