30.3 C
Jalandhar
Saturday, July 27, 2024

डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों ने सफाई अभियान में लिया हिस्सा 

शहर के अलग- अलग स्वयंसेवी संगठनों, स्कूलों/कालेजों के वालंटियरों के सहयोग से नगर निगम होशियारपुर द्वारा चलाए जा रहे भंगी चोअ सफाई अभियान के अंतर्गत नगर निगम गौशाला के करीब भंगी चो में सफाई की गई । इस दौरान डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल होशियारपुर के विद्यार्थियों व स्वच्छता का लंगर सेवा सोसायटी के सदस्यों ने इस सफाई अभियान में हिस्सा लिया और शहरवासियों को शहर को साफ रखने का संदेश दिया। इस दौरान संजीव कुमार बख़्शी, जगजीत सिंह तथा संजीव कुमार  स्वच्छता का लंगर सेवा सोसायटी की ओर से  अनित नैयर, मनदीप शर्मा, सतिंदर शर्मा, नरिंदर सिंह, प्रदीप कन्वर, पुनीत शर्मा और जयपाल हंस  भी थे। इस अवसर पर नगर निगम के सहायक कमिश्नर संदीप तिवारी भी मौजूद थे। तिवारी ने शहरवासियों से अपने शहर को साफ रखने की अपील की व कहा कि भंगी चोअ क्षेत्र में साफ सफाई करके इस क्षेत्र को पूरी तरह कूड़ा मुक्त बनाया जाएगा । उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों और स्वयंसेवी संगठनों द्वारा इस में दिया जा रहा सहयोग सराहनीय है और उनकी भागीदारी का से जहां इस अभियान में मदद मिल रही है वही समाज में जागरूकता लाने में भी यह मुहिम सहायक साबित हो रही है। उन्होंने डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल तथा मैनेजमेंट तथा स्वच्छता का लंगर सेवा सोसायटी के सदस्यों का इस अभियान में सहयोग के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर चीफ सैनेटरी इंस्पेक्टर सरबजीत सिंह, सैनेटरी इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह, राजेश कुमार व एम.आई.एस. एक्सपर्ट गौरव कुमार शर्मा उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
21,900SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles