न्यूज हंट. चंडीगढ़ : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) ने रुपनगर जिले के थाना नूरपुरबेदी में तैनात ASI को 5000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान एएसआइ जुझार सिंह के रूप में हुई है। विजिलेंस ने उसे मटौर के बरजिंदर सिंह की शिकायत पर ट्रैप लगा कर पकड़ा है। गिरफ्तारी को लेकर और विवरण जुटाया जा रहा है। बुधवार को पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रही मुहिम के दौरान बुधवार को संगरूर जिले की नगर कौंसिल सुनाम के पूर्व प्रधान बघीरथ राय को सरकारी फंड में गबन करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि विजीलेंस ब्यूरो ने दो दिन पूर्व ही सुनाम के पूर्व प्रधान को भी गिरफ्तार किया था।
विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि ब्यूरो की तरफ से नगर कौंसिल सुनाम में फंड के घपले की गहन जांच की गई। इस दौरान पता लगा कि बघीरथ राय ने अपनी सरकारी गाड़ी की मरम्मत के जाली बिल तैयार किए थे। इसके इलावा उसने अपने दो बार के कार्यकाल के दौरान राज्य सरकार की तरफ से जारी हिदायतों अनुसार निर्धारित इश्तहार नीति को नगर कौंसिल में सही ढंग से लागू नहीं किया, जिस कारण सरकारी खजाने को करीब 4 लाख रुपए का वित्तीय नुकसान हुआ।