18.9 C
Jalandhar
Saturday, April 20, 2024

Coronavirus Update : स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने दवा कंपनियों के साथ की बैठक, इन देशों के यात्रियों के लिए RT-PCR जांच अनिवार्य

Coronavirus Update : स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार को फार्मा कंपनियों के साथ बैठक की और कोविड से जुड़ी दवाओं की सप्लाई और उपलब्धता पर चर्चा की। इस बैठक में फार्मा कंपनियों को निर्देश दिया गया कि कोरोना के संक्रमण पर नजर रखें और सुनिश्चित करें कि जरुरत पड़ने पर जरुरी दवाओं की किल्लत ना हो। उनसे पूरा स्टॉक रखने और सप्लाई चेन को निर्बाध बनाने को भी कहा गया।
वहीं कोरोना को लेकर सरकार ने सख्ती बरतनी शुरु कर दी है। इसी के तहत 1 जनवरी 2023 से चीन, हांगकांग, जापान, साउथ कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए RTPCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। यात्रा से पहले उन्हें अपनी जांच रिपोर्ट, एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। फिलहाल छह देशों से आनेवाले नागरिकों के लिए कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच को अनिवार्य किया गया है, लेकिन भविष्य में इसे और देशों के लिए लागू किया जा सकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर इस फैसले की जानकारी दी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
21,600SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles