14.7 C
Jalandhar
Wednesday, December 11, 2024

वक्फ बोर्ड ने 20 दिनों में गांव शेरगढ़ के मुस्लिम समुदाय के लिए 3 कनाल 15 मरले का कब्रिस्तान रिजर्व किया

होशियारपुर, 2 फरवरी

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब वक्फ बोर्ड लगातार बेहतरीन कार्य कर रहा है। पंजाब के सभी जिलों में मुस्लिम समुदाय की मुख्य जरूरत कब्रिस्तान को रिजर्व किया जा रहा है। शुक्रवार को एडमिनिस्ट्रेटर एम.एफ फारुकी आई.पी.एस की तरफ से जिला होशियारपुर के गांव शेरगढ़ के मुस्लिम समुदाय के लोगों को 3 कनाल 15 मरले का कब्रिस्तान रिजर्व किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए जमील अहमद ने बताया कि 18 जनवरी को शेरगढ़ गांव सहित अस्लामाबाद और शांति नगर कालोनी के मुस्लिम समुदाय की तरफ से एडमिनिस्ट्रेटर जनाब एम.एफ फारुकी के साथ पी.ए.पी कांप्लेक्स में मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्या से अवगत करवाया। जिसके बाद फौरन एस्टेट अफसर होशियारपुर को हिदायतें जारी की गई कि मुस्लिम समुदाय को नजदीकी एरिया में वक्फ बोर्ड की जगह पर कब्रिस्तान मुहैया करवाया जाए। उन्होने कहा कि इसके बाद स्थानीय मुस्लिम समुदाय की बड़ी समस्या दूर होगी।

एम.एफ फारुकी ने बताया कि वक्फ बोर्ड की तरफ से लगातार मुस्लिम समुदाय को कब्रिस्तान रिजर्व करके दिए जा रहे है और जिन जिलों में वक्फ बोर्ड की जगह मौजूद नहीं है वहां पर बोर्ड अपने फंड से अन्य जगह को खरीद कर उसे स्थानीय लोगों को कब्रिस्तान मुहैया करवा रहा है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय को कब्रिस्तान मुहैया करवा कर उसे सुरक्षित करना हमारा मुख्य काम है। आने वाले दिनों में बोर्ड की तरफ से कई बड़े काम किए जा रहे है जिसका सीधा फायदा पंजाब के आम लोगों को भी होगा। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles